सिल्लू चौधरी ने कहा – करे कोई, भरे कोई… जो भ्रष्टाचार हुआ पुराने अध्यक्ष के कार्यकाल में हुआ, क्षेत्र का कोई भी विकास कार्य नहीं रुकेगा

Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। घरघोड़ा नगर पंचायत में निर्माण के नाम पर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की कलेक्टर से शिकायत की खबर समाचार अखबार में प्रकाशित हुआ है। निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर पूर्व पार्षद, तत्कालीन सांसद प्रतिनिधि द्वारा किया जाना बताया जा रहा है। इस पर वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौधरी (सिल्लू चौधरी ) का कहना है कि इस प्रकार की जो खबर प्रकाशित हुई है जिसमें निर्माण कार्य में अनियमितता का होना बताया जा रहा है वह कार्य पुराने नपं अध्यक्ष के कार्यकाल में हुआ था जिसका आरोप कुछ लोग वर्तमान नपं अध्यक्ष पर थोप रहे है्, यह तो करे कोई, और भरे कोई… जैसी स्थिती हो गई है। कुछ लोग भ्रष्टाचार की शिकायत करके और समाचार प्रकािशत करवाकर वर्तमान में हो रहे विकास कार्यों में अड़ंगा डला रहे हैं। लेकिन मेरे कार्यकाल में क्षेत्र का कोई भी विकास कार्य नहीं रुकेगा। लोगों को गलत जानकारी परोसने वाले अवसरवादी लोगों जो शिकायत किये हैं हम उससे डरकर विकास कार्य को नहीं रोकेंगे। अगर आगे जांच होती है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि भ्रष्टाचार हुआ है तो किसके कार्यकाल में हुआ है और किसने किया है।

कर्मचारियों को डरा के दबाव बनाने की है राजनीती : चौधरी

नप अध्यक्ष ने आगे बताया की ये शिकायत करने की धमकी दे कर कर्मचारियों को डरा कर दबाने की राजनीती किया जा रहा है। शिकायत की धमकी का समाचार प्रकाशित करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिशे केवल नगर विकास को बाधित करने का प्रोपगेंडा है और जनता इनके चाल और चरित्र को भली भांति समझ चुकी है। जनता और प्रशासन को गुमराह करके अपने भाई के कार्यकाल में स्वीकृत कार्यों को भ्रष्टाचार का टैग देकर इस कार्यकाल के विकास के पहिये को रोकने की साजिश का परिणाम इन्हें जरूर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *