वायुसेना में अग्निवीर बनने युवा ठंड में बहा रहे पसीना
एयरफोर्स के लिए लड़कियां भी उत्साहित, 17 मार्च से होगी आनलाइन परीक्षा
धमतरी। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने सैकड़ों नौजवान ठंड में भी पसीना बहा रहे हैं। फिजिकल तैयारी में युवाओं के साथ युवतियां भी बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं। हालांकि सेना में भर्ती के लिए पहले आनलाइन परीक्षा पास करना होगी। जिले में अधिक से अधिक युवाओं का वायुसेना में चयन के लिए जिला तथा पुलिस प्रशासन भी जुट गया है। आनलाइन परीक्षा के लिए प्रशासन युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था देने जा रहा है। इस संबंध में गुरुवार को एसपी ने भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं पुलिस पेंशनर परिवर की मिटिंग ली।
आर्मी फ्रीडम एकेडमी के संचालक एलके साहू ने बताया कि भारतीय अग्निवीर वायुसेना के लिए आनलाइन आवेदन 17 जनवरी से 11 फरवरी तक आमंत्रित किए गए थे। इसके तहत कुल 3500 से अधिक पद भरे जाने हैं। इच्छुक उम्मीदवारों ने वायुसेना की अधिकारिक वेबसाइट अग्निपथवाय डाट सीडीएसी डाट इन पर आवेदन किया है। श्री साहू ने बताया कि वायुसेना अग्निवीर बनने के लिए आर्मी फ्रीडम एकेडमी में 65 जवान फिजिकल तैयारी कर रहे हैं जिसमें 40 लड़के तथा 25 लड़कियां शामिल हैं। सभी जवान रूद्री स्थित सामुदायिक भवन में रहकर सुबह शाम फिजिकल की तैयारी कर रहे है। फिजिकल तैयारी के साथ आनलाइन परीक्षा के लिए कोचिंग की जरूरत है। प्रशासन कोचिंग के लिए व्यवस्था देने जा रहा है। गुरुवार को एसपी ने इस संबंध में पूर्व सैनिक सेवा परिषद तथा पुलिस पेंशनर परिवार की बैठक ली है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की उपसंचालक पुष्पा चौधरी ने बताया कि वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए 17 मार्च से आनलाइन परीक्षा प्रारंभ होगी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में अग्निवीर वायुसेना के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी आनलाइन आवेदन की आईडी एवं मोबाइल नंबर के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र धमतरी अथवा कार्यालय के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।