रायगढ़ लोकसभा के दावेदार हो सकते है पूर्व जिला पंचायत सदस्य पनत राम भगत

Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता )। रायगढ़ लोकसभा के दावेदारों में हो सकते है पनतराम भगत । पनत राम भगत लैलूंगा क्षेत्र के उरांव समाज से आते है और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पनत राम भगत का का अच्छा पकड़ माना जा रहा है पनत राम भगत पिछले 2 बार के जिला पंचायत सदस्य रह चुके है और साथ में 18 गढ़ उरांव समाज के (छत्तीसगढ़ ओडिशा क्षेत्र ) पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके है। अभी वर्तमान में कल्याण आश्रम जशपुर प्रान्त कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व का निर्वहन कर रहे है। निर्वचित जनप्रतिनिधि होने के कारण क्षेत्र की आवश्यकताओं और जरूरतों से भलीभाँति अवगत है साथ ही इन्हें संगठन का लंबा अनुभव है। भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का दायित्व का वाहन कर चुके है। पनत राम भगत प्रखर हिंदू वादी नेता होने के साथ ही क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण का रोकने में अग्रणी रहते है। पनत राम भगत पूर्व में संत गहिरा गुरु रामेश्वर संस्था महाविद्यालय श्रीकोट के प्राध्यापक भी रह चुके है । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ परिवार में पनत राम भगत जिला संघचालक का दायित्व निभा चुके है बताया जा रहा है कि संघ परिवार से अच्छे संबंध होने का लाभ पनत राम भगत को मिल सकता है। यह जन चर्चा का विषय है कि रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए अच्छे दावेदार हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *