प्राण-प्रतिष्ठा से पहले सामने आई रामलला तस्वीर
प्रतिमा 4.5 फीट की, इस पर विष्णु जी के 10 अवतार; ॐ, स्वास्तिक, शंख-चक्र भी हैं मौजूद
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में विराजित होने वाली रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। यह तस्वीर गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने से पहले की है। सामने आए फोटो में रामलला के चहेरे पर मुस्कान और माथे पर तिलक देखा जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी रामलला की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें उनकी आंखों में पट्टी बंधा हुआ था। लेकिन उनकी इस तस्वीर में रामलला की आंखों से पट्टी हटा दिया गया है। इस मूर्ति को मैसूर के प्रख्यात मूर्तिकार अरूण योगीराज ने बनाया है। 4.5 फीट की प्रतिमा, इस पर विष्णु के 10 अवतार; ॐ, स्वास्तिक, शंख-चक्र भी मौजूद है। गुरुवार को मंदिर में लाया गया है।
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसमें शामिल होने के बाबत राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी अतिथियों को आमंत्रित किया जा चुका है। जिसमें राजनीति, खेल, सिनेमा और कला क्षेत्र के दिग्गज शामिल हैं. राम मंदिर को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।