राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर संपन्न

Spread the love

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। डॉ. भंवर सिंह पोर्ते कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय घरघोड़ा(शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध) राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का, जिला संगठक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में ग्राम कठरापाली ग्राम पंचायत कोनपारा में आयोजित विशेष शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।


शिविर के अंतिम दिन रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम अंतर्गत छत्तीसगढ़ के लोक कला संस्कृति के साथ समाज में नशामुक्ति एवम् अंधविश्वास पर आधारित लघु नाटक का मंचन कर प्रस्तुति दी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री तीरथ राम राठिया(सरपंच), श्री दिलीप साहू, श्री गंगाधर साहू(ग्राम प्रमुख) श्री राजकुमार बेहरा, विशिष्ठ अतिथि श्री अरुण कुमार पंडा(अध्यक्ष महाविद्यालय समिति) श्री सुरेन्द्र चौधरी(अध्यक्ष नगर पंचायत घरघोडा) श्री विजय डनसेना(समिति सदस्य) श्री प्रताप एक्का(समिति सदस्य) श्री विजय जायसवाल, श्री सोनू सिदार की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. जगदीश तिर्की एवं मंच संचालन श्री एस.एल. साहू(कार्यक्रम अधिकारी) के द्वारा किया गया।


राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों द्वारा सम्पूर्ण शिविर के दौरान शिविर नियमावली, समय सारणी के अनुसार बड़े उत्साह के साथ गंभीरता पूर्वक सेवा कार्य किया गया। शिविर में 60 स्वयं सेवक सम्मिलित रहे, स्वयं सेवकों को चार समूह में बांटकर दल प्रभारी के रूप में विवेकानंद ग्रुप से सागर राठिया, भोजमति गांधी ग्रुप से अलौकिक भगत, तृप्ति सुभाष ग्रुप से चंद्रभानु, कौशल्या आज़ाद ग्रुप से शिवराज, ईश्वरी के नेतृत्व में शिविर की गतिविधि प्रसन्नता के साथ पूर्ण किया गया।
शिविर में बौद्धिक परिचर्चा विभिन्न विभाग स्वास्थ्य, कृषि, जल संरक्षण के कर्मचारियों द्वारा जानकारी प्रदान किया गया।
शिविर में महाविद्यालय कर्मचारीगण मयंक त्रिपाठी, चंद्रकांति साव, भारती साहू, मानसी मिश्रा, सतीश, आकाश, बबिता, आसमति, संगीता का उचित सहयोग प्राप्त हुआ। शिवर में विशिष्ट स्वयं सेवकों जिसमे संजय राठिया, बोधराम चौहान, संजय पटेल, छोटू राठिया, सोनकुमारी, भोजमती, परमानंद, भगवान देव, अनिल, चित्ररेखा, गणेश का सेवा कार्य सराहनीय रहा।
शिविर समापन समारोह के अवसर पर श्री एस.एल. साहू कार्यक्रम अधिकारी(एनएसएस) के द्वारा शिविर गतिविधि पर प्रतिवेदन का वाचन किया गया। शिविर पर आधारित अभिभाषण श्री अजीत किंडो, श्री दीपक ठाकुर, श्री मोहित सिदार, श्री अजय मिश्रा, श्री राम सूर्यवंशी, कु. मोनिका लकड़ा, कु. पद्मिनी भोय द्वारा प्रेरक उद्बोधन दिया गया।
महाविद्यालय अध्यक्ष श्री अरुण कुमार पंडा प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की के द्वारा शिविर की सफल संचालन के लिए एवम् ग्राम वासियों का विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर शुभकामनाओं एवम् प्रेरक गीत के साथ रासेयो सप्त दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *