डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा रासेयो विशेष शिविर प्रारंभ
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर (16 से 22 दिसंबर तक) कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का एवं जिला संगठक श्री भोजराम पटेल (शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़) के निर्देशानुसार डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार पंडा, प्राचार्य डॉ. जगदीश तिर्की के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री एस.एल. साहू के कुशल नेतृत्व तथा श्री विजय डनसेना, श्री अजय मिश्रा के सहयोग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर ग्राम कठरापाली, पंचायत कोनपारा में प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तीरथ राम राठिया (सरपंच) श्री दिलीप साहू, श्री गंगाधर साहू, श्री राजकुमार बेहरा द्वारा मां सरस्वती एवं विवेकानंद, छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर विधिवत उद्घाटन किया गया।
श्री एस.एल. साहू (कार्यक्रम अधिकारी) द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल अवधारणा, उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। एनएसएस प्रभारी श्री अजीत किंडो श्री दीपक सिंह ठाकुर द्वारा दैनिक गतिविधि की जानकारी प्रदान की गई। शिविर उद्घाटन के अवसर पर श्री रामप्यारे सूर्यवंशी श्री मोहित सिंह सिदार द्वारा अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। शिविर में 60 छात्र छात्राएं शिविरार्थी के रूप में उपस्थित रहे। श्री किरीत राम राठिया (सरपंच) के द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थी जीवन का महत्व एवं शिविर का महत्व की जानकारी के साथ शिविर की सफलता की शुभकामनाएं दी गई। शिविर में वरिष्ठ छात्र स्वयंसेवक बोधराम चौहान, संजय राठिया, संजय पटैल, प्रकाश ठाकुर, लाल कुमार, छोटू राठिया, चित्ररेखा बेहरा, भोजमती की सहभागिता रही।