ठेले-गुमटी के बाद अवैध रुप बनी पक्की दुकानों पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर
रायपुर। शहर को अवैध कब्जा से मुक्त कराने जिला प्रशासन धीरे-धीरे सख्त रवैया अपनाता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में अवैध रूप से लगाए गए ठेला-गुमटियों को ही हटाया जा रहा था, अब अवैध रूप से बनी पक्की दुकानों को भी तोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने कालीबाड़ी चौक के पास बनी पक्की अवैध दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की। बताया जा रहा है जिन दुकानों को तोड़ा गया, उस जमीन पर एक व्यक्ति ने दस साल पहले कब्जा कर पक्की दुकानों का निर्माण कराया था। इस व्यक्ति को निगम का नोटिस भी भेजा गया था। इसके बावजूद वह कब्जा छोड़ नहीं रहा था। इन दुकानों को तोड़कर निगम ने जमीन को भी कब्जा मुक्त कराया।