एग्जिट पोल में कम हुई सीटें, मतगणना के पहले पार्टियों ने शुरु की विधायकों की बाड़ेबंदी
रायपुर । छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल ने भले ही कांग्रेस को बढ़त दिखाई है मगर सीटों के कम होने से पार्टी के नेता बेहद बेचैन हैं। तीन दिसंबर को परिणाम आएगा, इसके पहले ही कांग्रेस ने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी तेज कर दी है। एग्जिट पोल में कांग्रेस को औसतन 40 से 55 तक सीटें मिलती दिख रही है, जबकि कांग्रेस अब भी 75 पार का दावा कर रही है। वहीं, भाजपा को भी रुझान के मुताबिक 35 से 46 सीटें मिल सकती हैं। सत्ता के लिए 46 सीटें चाहिए। ऐसे में दोनों ही पार्टियां 30-35 सीटों को फंसा हुआ मानकर चल रही हैं। इन सीटों के नतीजे निर्णायक होंगे। एग्जिट पोल को देखते हुए मतगणना के पहले भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है।