डोंड़की में अखंड नवधा रामायण का भक्तिमय आयोजन 18 से
सक्ती । सक्ती जिले के डोड़की ग्राम में 18 नवम्बर से अखंड नवधा रामायण का भव्य आयोजन शुरू हो रहा है। 18 नवंबर से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम आगामी 27 नवंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान अगले 9 दिनों तक डोड़की ग्राम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की भक्तिमय कथा की अविरल धारा प्रवाहित होती रहेगी। कार्यक्रम की शुरुआत 18नवंबर के दिन भब्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें डोंड़की ग्रामवासी सहित आसपास के गांवों से भक्तजन शामिल होंगे। वहीं 27नवंबर को सहस्त्रधारा स्नान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस दौरान व्यासपीठ पर पंडित विजय कुमार पाण्डेय तथा पं हजारी लाल पांडेय विराजमान रहेंगे।गौरतलब हो कि डोंड़की में अखंड नवधा रामायण का यह 11 वें वर्ष का आयोजन है। डोंड़की निवासी सुरेश गबेल ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी लोगों में आयोजन के प्रति भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। आयोजन को रोचक और आनंददाई बनाने के लिए मानस प्रेमियों के लिए प्रतियोगिता व पुरस्कारों की भी व्यवस्था की गई है। जिसके तहत प्रथम स्थान पर रहने वाली रहने वाली मानस टीम को 10500 रू का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसी क्रम में दूसरे स्थान पर रहने वाली दल को 7500 रू, तीसरे स्थान प्राप्त दल को 5100 रू, चौथे स्थान पर रहने वाले दल को 4100 रू, इसी क्रम में पांचवें, छठे, सातवें आठवें तथा नवें स्थान तक रहनें वाले दलों को क्रमश: 3100रू, 2500 रू, 2100 रू, 1800रू, 1100रू,का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इतना ही नहीं आयोजन के पहले तीन दिन रामकथा सुनाने वाले सभी दलों को 200 रू का अतिरिक्त पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस आयोजन को लेकर डोंड़की गांव में भक्तिमय वातावरण निर्मित होने लगा है। आयोजन समिति द्वारा पाम्पोर, बैनर पोस्टर व निमंत्रण पत्र के जरिए कार्यक्रम का संदेशा भेजा गया है। आयोजन समिति ने जिले भर से मानस प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है।