जो पाँच साल जनता का दुःख दर्द बांटता हो उसे चुनाव में कुछ बांटने की जरूरत नहीं : विकास उपाध्याय
विकास उपाध्याय ने दी लोगों के घर-घर दस्तक
रायपुर (न्यूज टर्मिनल)। मतदान के एक दिन पहले गुरुवार को विकास उपाध्याय लोगों के घरों तक पहुँचे। उन्होंने पश्चिम विधानसभा की जनता से सहयोग की अपील की।श्री उपाध्याय ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूँ इसलिए उनका प्यार भी मुझे मिलता है। इस बार भी वे अपना आशीर्वाद मुझे प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने सत्ता में रहने के दौरान जो भ्रष्टाचार किया है उसी पैसे से दारू, मुर्गा, साड़ी, बर्तन बांटकर लोगों को अपनी ओर करने की जुगत लगा रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है। पाँच साल गायब रहे अब उन्हें जनता की याद आ रही है, जब सत्ता में थे तो झाँकने तक नहीं आते थे, कोरोना के समय भी नदारद थे। श्री उपाध्याय ने कहा कि मैं जनता के बीच रहता हूँ और हर स्थिति में उनके बीच रहूँगा, मैं मौका परस्त नहीं हूँ कि जब चुनाव हो तो पहुँच जाऊँ, बाकी समय पूछने तक न जाऊँ, इस बात को जनता अच्छी तरह जानती है कि विकास मतलब जनता का सेवक।