डॉ. महंत को जीताने चुनाव प्रचार में उतरीं पत्नी ज्योत्सना महंत , उमड़ी भीड़
सक्ती (मोहन अग्रवाल )। विधानसभा चुनाव में कॉग्रेस प्रत्याशी चरण दास महन्त को जिताने के लिए उनकी धर्म पत्नी कोरबा सांसद श्री ज्योत्सना महन्त गाँव गांव में जनसंपर्क कर विधानसभा क्षेत्र सक्ती में डॉ महन्त द्वारा कराए गये कार्यो भुपेश बघेल एवँ कॉग्रेस सरकार द्वारा पाँच में किसानों युवाओं महिलाओं के लिए किये गए कार्यो की जानकारी दे रही है वही कॉग्रेस सरकार बनने पर किसानों एवँ महिला समूह द्वारा लिये गए कर्ज माफ करेगी किसानों के धान बत्तीस सौ रुपये एव 20 क्विटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी 200 यूनिट बिजली इस माह के बाद का बिजली माफ करेगी पहले भी बिजली हाफ की योजना का लाभ मिल रहा है श्रीमती ज्योत्सना महन्त को ग्रामीण इलाकों में महिलाओं किसानों एवँ युवाओं का भारी जनसमर्थन मिल रहा है गाँव पहुचने पर महिलाओं द्वारा पारम्परिक तरीके से तिलक लगाकर बड़े आत्मितयता से स्वागत कर रही हैं श्रीमती महन्त 8अक्टूबर को लिमतरा सपनाईपाली कनेठी अर्जुनी सर्जुनी टेमर में जनसपंर्क कर मतदाताओं से सीधि बात की एवँ आयोजित सभाओ को संबोधित किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या महिला पुरूष पहुंच रहे एवँ छत्तीसगढ़ में फिर से कॉग्रेस सरकार बनाने के लिये विधानसभा क्षेत्र सकती से डॉ चरण दास महन्त को बड़ी जीत दिलाने की बात कह रहे है डॉ महन्त की लोकप्रियता इस बात से आकि जा सकती हैं कि कविताओं के माध्यम से खुदा का शक्ल बता रहे सक्ती का जिला बनना लोगों का खासा असर है मतदाताओं को समझ रहे है बड़े नेता का लाभ सकती को मिला है सबसे खासबात रही कि ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों लोगों को रायपुर में बुलाकर उनका अच्छे अस्पताल में इलाज का लाभ मिला यह पहली बार किसी नेता व्वयस्था की श्रीमती ज्योत्सना महन्त के साथ चलने के लिए काग्रेसियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है उनके साथ युवा नेता सूरज महन्त महिला कॉग्रेस के गुजा उषा जायसवाल रीना गेवाडीन विभा यादव वरिष्ठ कॉग्रेसी गिरधर जायसवाल जनपद सदस्य अशोक यादव सरपंच गुरुदेव चौधरी राजेन्द्र साहू उमेश साहू रामेश्वर जांगड़े सोसायटी अध्यक्ष जय बाबू गवेल विशाल जांगड़े राजेन्द्र पटेल तिरिथ पटेल तिरिथ गवेल डिगे दास महन्त रथ पूर्व जनपद सदस्य शिव देवी पटेल राम पटेल भगवानदिन पटेल जोगेन्दर चन्द्रा तोशिबा लायन लक्की चन्द्रा रामदयाल पटेल सहित बडी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।