71 लाख से बनेगा सर्व सुविधा युक्त तहसील कार्यालय, मंत्री डहरिया ने किया भूमिपूजन
मंदिर हसौद में तहसील बनने से 45 से अधिक गांव के किसानों को मिलेगी सुविधा
मंदिर हसौद। आरंग विधानसभा के सबसे घनी आबादी क्षेत्र मंदिर हसौद जहां अब तक किराया के भवन में उप तहसील संचालित हो रहा था। अब मंत्री शिव डहरिया के विशेष पहल से मंदिर हसौद को पूर्ण तहसील की दर्जा मिला । अब मंदिर हसौद में तहसील बनने से लगभग 45 से अधिक गांव के किसानों को सुविधा मिलेगा। अब किसानों को अपना राजस्व कार्य के लिए आरंग की चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। रजिस्ट्री सहित अनेकों कार्य मंदिर हसौद तहसील में किया जाएगा। जिसकी भूमि पूजन 28 जुलाई को मंदिर हसौद में किया गया। जहां मुख्य अतिथि डॉ शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री विभाग अध्यक्षता खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, विशेष अतिथि ओम प्रकाश यादव, उधो वर्मा, माखनलाल कुर्रे सदस्य जिला पंचायत रायपुर, गोपाल चतुर्वेदी, कुमार सोनी पूर्व सरपंच नकटा आरंग एस डी एम तहसीलदार पटवारी सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थिति रहे । जहां मुख्य अतिथि डॉक्टर शिव कुमार डहरिया का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
सब को जोड़ने का किया जा रहा काम
अतिथियों की उपस्थिति में 71 लाख 12 हजार की लागत से बनाने वाले तहसील कार्यालय का भूमि पूजन किया गया। उसके बाद नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र में जिस प्रकार विकास की गंगा बहाय है। जिसमें मंदिर हसौद को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत नगर पंचायत से नगर पालिका की जो सफर तय कर रहा है जिसका श्रेय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को दिया। जिन्होंने ढाई साल के कार्यकाल में मंदिर हसौद में 40 करोड के विकास कार्य हूआ बताया। वहीं उन्होंने मंत्री को भगवान राम के पथ पर चलने वाले बताया जिसके लिए उन्होंने राम गमन पथ का शुभारंभ किया। जो माता कौशल्या के जन्मभूमि से लेकर प्रदेश के कोने-कोने भगवान राम के चरण पड़े हैं, उन सब को जोड़ने का काम किया जा रहा है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ किया। जैसे गरीब मजदूर के बच्चे भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में निशुल्क पढ़ाई कर रहे हैं स्वच्छता के क्षेत्र में माननीय मंत्री जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया प्रधानमंत्री आवास में भी गुणवत्ता के क्षेत्र में भी देश में प्रथम स्थान रहा। मंत्री डहरिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए 36 वादा में 34 वादा पूरा किया जा चुका है। और उसके अतिरिक्त और अनेकों काम भूपेश बघेल के नेतृत्व में किया जा रहा है। जिसके चलते किसान मजदूर व्यापारी सभी को लाभ मिला। उन्होंने मंदिर हसौद को तहसील बनाए जाने पर अब किसानों को अपने राजस्व के किसी भी काम के लिए रायपुर व आरंग जाने की आवश्यकता नहीं होगा। तथा मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने पटवारी कार्यालय के लिए 10 लाख तहसील परिसर में गार्डन निर्माण के लिए 25लाख की घोषणा किया।