नौकरी लगाने का झांसा देकर 6.78 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
कांकेर। नौकरी लगाने का झांसा देकर 6.78 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को नरहरपुर ने किया आरोपी गिरफ्तार ।10 जुलाई को प्रार्थी रविंद्र कुमार यादव पिता श्री विष्णु राम यादव उम्र 26 वर्ष, ग्राम सिंगारवाही रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपीगण 01. घनश्याम नाग पिता माहरू राम नाग उम्र 24 वर्ष, 02. धनेश्वर नाग पिता माहरू राम नाग उम्र 20 वर्ष, साकिन माकड़ी, थाना माकड़ी जिला कोंडागांव, द्वारा तहसील कार्यालय नरहरपुर में बाबू की नौकरी लगाने का झांसा देकर प्रार्थी रविन्द्र यादव एवं उसके भाई जितेन्द्र यादव से विभिन्न किश्तों में फोन पे, गूगल-पे, एवं हाथों-हाथ, कुल 6,78,905/-रूपये की ठगी किया गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नरहरपुर में अपराध क्रमांक 104/2024 धारा 420, 34 भादवि. पंजीवद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया जाकर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई. के. ऐलेसेला, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनिषा ठाकुर रावटे, के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अविनाश ठाकुर के मार्गदर्शन में आरोपियो को आज दिनांक 19सितंबर को गिरफतार कर मुख्य आरोपी घनश्याम नाग के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क. सीजी 04 एन. के. 2057 को जप्त कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया। आरोपियों की गिरफतारी करने में थाना प्रभारी सुरेश कुमार राठौर, उपनिरीक्षक पवन पुनीत तिर्की, प्रधान आरक्षक संवलू राम नेताम, आरक्षक महेन्द्र चनापे की सराहनीय भूमिका रहा।