34.67 लाख पकड़ाया, दो पहिया वाहन में झोले में भरकर लेजा रहा था लाखों रुपए, चेकिंग के दौरान कार्रवाई
रायपुर। राजधानी पुलिस ने छापे के दौरान दो पहिया वाहन से साढ़े 34 लाख बरामद किया है। रकम के संबंध में व्यक्ति के द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है। आजाद चौक थाना क्षेत्र के तेलघानी नाका की है। पकड़े गए युवक का नाम हेमंत मेघानी 52 साल निवासी लाखेनगर चौक पुरानी बस्ती है। दरअसल 21 अक्टूबर को थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका स्थित नेमीचंद गली पास क्राईम, साईबर यूनिट और थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ज्यूपीटर वाहन क्रमांक सी जी/04/एल एफ/9599 में सवार एक व्यक्ति बैग में कुछ सामान लेकर जा रहा था, जिसे टीम के सदस्यो द्वारा रुकवाकर बैग को चेक किया गया। बैग को चेक करने पर उसमें नगदी रकम रखा होना पाया गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हेमंत मेघानी निवासी लाखेनगर पुरानी बस्ती रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। टीम के सदस्यों द्वारा हेमंत मेघानी के पास रखें नगदी रकम 34,67,000/- रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना आजाद चौक में जप्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी जा रही है। व्यक्ति का नाम – हेमंत मेघानी पिता स्व. बल्लूमन मेघानी उम्र 54 साल निवासी माई बगिया के सामने लाखेनगर चौक थाना पुरानी बस्ती रायपुर।