26 दिसंबर को मनाया जाएगा ‘वीर बाल दिवस’
गुरु गोबिंद सिंह के ‘साहिबजादों की शहादत का होगा सम्मान’, आदेश जारी
रायपुर। भारत सरकार ने 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय लेते हुए इसे राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है. इस दिन देशभर के शिक्षण संस्थानों में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा. बाल दिवस के माध्यम से छात्रों को गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों की वीरता और बलिदान की जानकारी दी जाएगी, इस संबंध में सभी शिक्षण संस्थानों को लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से आदेश जारी किया गया है. बता दें कि बीते 9 जनवरी 2022 को सिख समुदाय के गुरू गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को दसवें सिख गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में “वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा. “वीर बाल दिवस” मनाया जाने का प्रमुख उद्देश्य साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी एवं साहिबजादा फतेह सिंह जी की शहादत की याद करना एवं उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करना है.
लोक शिक्षण संचालनालय की द्वारा जारी आदेश –
‘वीर बाल दिवस 2023’ पर क्विज़
शिक्षा मंत्रालय जनसहभागिता को बढ़ावा देने के तहत मकसद से माईजीओवी के सहयोग से ‘वीर बाल दिवस 2023’ पर क्विज़ आयोजित करने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्रों और उम्मीदवारों को ई-सर्टिफिकेट भी मिलेगा. वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस क्विज में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से छात्र को एक ही उत्तर पर क्लिक करना होगा. क्विज में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और सभी प्रश्नों का उत्तर देना आवश्यक होगा. क्विज समयबद्ध तरीके से चलेगी, प्रतिभागियों को 300 सेकंड के भीतर 10 सवालों के जवाब देने होंगे