19वें एशियाई खेलों का रंगारंग उद्घाटन, हरमनप्रीत और लवलीना बने ध्वजवाहक

Hangzhou: Indian contingent during the opening ceremony of the 19th Asian Games at the Hangzhou Olympic Sports Centre Stadium, in Hangzhou, China, Saturday, Sept. 23, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI09_23_2023_000237B)

Spread the love

45 देश 40 खेल और 61 स्पर्धाएं, 481 स्वर्ण पदक दांव पर

हांगझोउ। चीन के हांगझोउ में 19वें एशियाई खेलों का रंगारंग उद्घाटन समारोह शनिवार को हुआ। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ओपनिंग सेरेमनी का शुभारंभ किया है। 45 देशों के एथलीट अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेने के लिए हांगझोउ पहुंचे हैं। कुछ खेलों की शुरुआत 19 सितंबर से हो चुकी है। एशियन गेम्‍स 2023 में भारत की ओर से पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने ध्वजवाहक की जिम्मेदारी संभाली। भारत की ओर से 655 एथलीट 39 खेलों में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंचे हैं। इस बीच चीन अरुणाचल प्रदेश के तीन वुशु खिलाड़ीयों को चीन में एंट्री नहीं दी, जिसके विरोध में भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी चीन यात्रा रद्द कर दी है।

इन खेलों की पहले से ही हो गई शुरुआत
फुटबाल, वॉलीबाल, क्रिकेट, रोइंग, सेलिंग (नौकायन), टेबल टेनिस, आधुनिक पेंटाथलन आदि खेल उद्घाटन समारोह से पहले ही शुरू हो गए।

पहली बार पांच ओलंपिक पदक विजेता
एशियाई खेलों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि ओलंपिक के पांच पदक विजेता भारतीय दल में शामिल हैं जिसकी अगुवाई ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा कर रहे हैं। उनके अलावा ओलंपिक पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, पहलवान बजरंग पूनिया और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन हैं।

12 हजार से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
12,000 से ज्यादा खिलाड़ी हांगझोऊ एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगे। 11,000 से ज्यादा एथलीट पिछले एशियाई खेलों में खेले थे। दो साल पहले तोक्यो ओलंपिक में 11,000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। अगले साल पेरिस ओलंपिक में 10,500 खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद है। ये खेल करेंगे पदार्पण : ईस्पोर्ट्स इस चरण में पदार्पण कर रहा है। ब्रेकडांसिंग को भी जगह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *