105 साल के कन्हैया राम ने किया मतदान

Spread the love

रायपुर। विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में 100 प्लस उम्र के मतदाताओं में वोट करने को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 85 प्लस मतदाताओं को घर बैठे पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा का लाभ उठाते हुए गुरुवार को 105 वर्षीय कन्हैया राम बंछोड़ जो ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कांदुल के रहने वाले हैं, ने अपने घर पर पोस्टल बैलेट से मतदान किया। इसके एक दिन पहले ग्रामीण विधानसभा की 105 वर्षीय मतदाता रमा देवी शुक्ला ने भी घर बैठे मतदान किया था।

कन्हैया राम बंछोर के 60 वर्षीय पुत्र हृदय सिंह बंछोर ने बताया कि उनके पिता का जन्म वर्ष 1919 में हुआ। वे हर चुनाव में मतदान करते है। 105 वर्ष के हो चुके उनके पिता को अब चलने में परेशानी होती है, लेकिन फिर भी उनमें मतदान को लेकर उत्साह है। अपने पिता के कहने पर उन्होंने घर पर मतदान करने की सुविधा के लिए आवेदन किया था। मतदान दल आज उनके घर पहुंचा, जिसके बाद उनके पिता ने मतदान किया। मतदान करने के बाद उनके पिता ने खुशी जाहिर की कि इस उम्र में भी उन्हें मतदान करने का मौका मिला। तीन पीिढ़यां करती हैं मतदान : कन्हैया राम बंछोर के साथ उनकी तीन पीढ़ियां रहती हैं। उनके बेटों के साथ पोते भी हैं, जो चुनाव में भागीदारी निभाते हुए मतदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *