100 रन भी नहीं बना सकी भारतीय टीम, फिर भी बांग्लादेश को दी 8 रन से मात
ढाका। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 8 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बना सकी।
जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम 87 रन पर ही सिमट गई। बांग्लादेश के खिलाफ महिला टी20 में यह भारत का न्यूनतम स्कोर है। बांग्लादेश की आफ स्पिनर सुल्ताना खातून ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर तीन विकेट लिये। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 33 रन के स्कोर पर स्मृति मंधाना (13) के रूप में पहला झटका लगा। इसी स्कोर पर भारत ने शफाली (19) और हरमनप्रीत (0) के विकेट खो दिए। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच भारतीय टीम 95 रन ही बना सकी। जवाब में बांग्लादेश की खराब शुरुआत रही और मेजबान टीम ने 30 रन तक अपने 4 विकेट। इसके बाद कप्तान निगार सुल्ताना ने संघर्ष किया लेकिन जीत नहीं दिला सके।