हज यात्रा कर लौटे इब्राहिम परिवार का घरघोड़ा में जोशीला स्वागत
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। मुस्लिमों का सबसे बड़ा पवित्र स्थल मक्का है जहां जाना हर मुसलमान का सपना होता है, घरघोड़ा जैसे छोटे शहरों से मक्का की यात्रा कर वापस लौटने से मुस्लिम समाज सहित नगर के सर्व समाज ने परिवार को मुबारकबाद दिया। मुश्किल लंबी हज यात्रा को सकुशल संपन्न करने से नगर में हर्ष व्याप्त है सामाजिक सौहार्द के लिए पहचाना जाने वाला घरघोड़ा नगर में सर्वधर्म समभाव का अद्भुत दृश्य देखनें को मिलता है, घरघोड़ा में मुस्लिम जमात से पूराने वासिदों में से एक हाजी इब्राहिम परिवार के तीन सदस्यों ने एक साथ हज यात्रा कर सफलता पूर्वक वापस घरघोड़ा नगर आगमन पर समाज के लोगों ने उत्साहित होकर ढोल नगाड़े आतिशबाजी कर इस्तकबाल किया। हज यात्रा के लिए घरघोड़ा से मोहम्मद इब्राहिम अब्दुल खान 65 वर्ष साथ में पत्नी श्रीमती शहनाज़ बेगम 55 वर्ष और पूत्र मोहम्मद इरफान इब्राहिम खान 26 वर्ष गये थे। 13 मई 2023 को हज यात्रा के लिए रवानगी हुए लगभग 40 दिनों की लंबी यात्रा में हज की यात्रा पांच दिन का ही मुख्य रूप एक धार्मिक यात्रा है, जो सऊदी अरब के मक्का शहर में होती है. इस्लाम के अनुसार, हर मुस्लिम को अपने जीवन में एक बार हज जरूर जाना चाहिए छत्तीसगढ़ से हर साल हजारों की संख्या में हज यात्रा के लिए मुस्लमान जाते हैं इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हज कमेटी संख्या सरकार द्वारा क्रियान्वित है, उसके बाद भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक मंत्रालय व हज कमेटी द्वारा सत्यापन कर हज यात्रा करने वालों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।