स्टेक होल्डर्स फीडबैक दिवस : नये रिटर्न की कमियों और खूबियों के संबंध में दिया गया फीडबैक
- जीएसटी के नये रिटर्न प्रणाली के लिए विभिन्न समूहों से हुई चर्चा
रायपुर : जीएसटी तथा राज्य जीएसटी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज नवीन विश्राम गृह रायपुर में स्टेक होल्डर्स फीडबैक दिवस आयोजित किया गया।
जिसमें प्रधान आयुक्त केंद्रीय जीएसटी रायपुर बी.बी. महापात्र मुख्य अतिथि थे, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर आयुक्त रीना बाबासाहेब कंगाले द्वारा की गई।
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त केंद्रीय जीएसटी अजय अग्रवाल, सीए राकेश जैन तथा राज्य कर सहायक आयुक्त अरविंद पांडे द्वारा जीएसटी के अंतर्गत नवीन रिटर्न- सहज, सुगम तथा आर.इ.टी.-1 के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
जीएसटी के अंतर्गत एक अप्रैल 2020 से नए रिटर्न सिस्टम को लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी सन्दर्भ में आज पूरे देश में फीडबैक दिवस आयोजित कर नए रिटर्न के संबंध में सभी स्टेकहोल्डर्स अर्थात व्यापारी, वकील, चार्टर्ड एकाउंटेंट इत्यादि नए रिटर्न से परिचित कराने तथा इसकी कमियों, खूबियों के सम्बंध में फीडबैक प्राप्त करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कैट के अध्यक्ष श्री अमर परवानी, बार एसोसिएशन के महासचिव महेश शर्मा, चैम्बर ऑफ कॉमर्स और अन्य व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं राज्य के लगभग 250 वकील, चार्टर्ड एकाउंटेंट, कर सलाहकार तथा व्यवसायियों ने भाग लिया।