सेजेस घरघोड़ा मे मनाया गया एनसीसी दिवस
घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। भारतवर्ष के सबसे मजबूत युवा संगठन तथा सुरक्षा की दूसरी लाइन कहे जाने वाली संस्था एनसीसी के स्थापना के 75वें वर्षगांठ पर 28 छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल संतोष रावत के निर्देशानुसार और प्राचार्य श्री संजय पंडा जी की उपस्थिति में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय घरघोड़ा, विकासखंड घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) में 75वाँ एनसीसी दिवस समारोह एवम संविधान दिवस का धूमधाम से आयोजन किया गया। । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सुंदरमणि कोंध एवं श्री अरुण पटेल जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन से हुआ। एनसीसी दिवस समारोह के कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम ,रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता , नृत्य प्रतियोगिता और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट रिया चौधरी और कैडेट रूपा भारती तथा द्वितीय स्थान कैडेट सत्येंद्र पटैल को प्राप्त हुआ, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट श्रेया रथ तथा द्वितीय स्थान कैडेट हरिप्रिया चौधरी को प्राप्त हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट लक्ष्मी कुमारी तथा द्वितीय स्थान कैडेट पूजा बारिक ने अर्जित किया।गायन प्रतियोगिता मे प्रथम पौरवी दर्शन तथा द्वितीय स्थान कैडेट विशाखा चौहान को प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं और उप विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।संस्था के प्राचार्य श्री संजय पंडा जी द्वारा अपने उद्बोधन मे सभी छात्रों को एनसीसी के द्वारा दी जाने वाली तालिम तथा अनुशासन में रहने की समझाइश दी गई। एनसीसी का हमारे जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों को छात्रों को बताया गया। सभी छात्रों को एनसीसी लेने और सेना में भर्ती होकर देश सेवा हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्रों को संविधान के महत्व और संविधान का हमारे जीवन में पढ़ने वाले प्रभाव को बताते हुए संविधान की मुख्य उद्देश्यिका का सामूहिक रूप से वाचन कराया गया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में विद्यालय के शिक्षकों और एनसीसी कैडेटों व समस्त छात्रों द्वारा एनसीसी गीत और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के एनसीसी अधिकारी श्री मनोज कुमार कुर्रे द्वारा किया गया ।