साय सरकार ने 89 अधिकारियों का किया ट्रांसफर, आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को मिला जनसंपर्क आयुक्त का प्रभार

Spread the love

देर रात विष्णु देव सरकार ने 89 अधिकारियों का ट्रांसफ़र किया है। इनमें 88 आईएएस जबकि एक अधिकारी आईपीएस है


रायपुर। राज्य सरकार ने रात को 1 बजे के लगभग बहुप्रतिक्षित ट्रांसफऱ सूची जारी की है। इसमें 89 अधिकारियों के नाम हैं। इसमें 88 नाम आईएएस के हैं तो एक नाम आईपीएस का है। यह आईपीएस मयंक श्रीवास्तव हैं जिन्हें आयुक्त-सह-संचालक जनसंपर्क बनाया गया है।
इन जि़लों में नए कलेक्टर
राज्य सरकार की इस लिस्ट में कुमार लाल चौहान को सारंगढ-बिलाईगढ़,विपिन माँझी को नारायणपुर,भोसकर विलास संदीपन को सरगुजा,अभिजीत सिंह को कांकेर,रणवीर शर्मा को बेमेतरा,संजय अग्रवाल को राजनांदगाँव,नम्रता गांधी को धमतरी,गौरव सिंह को रायपुर,अजीत वसंत को कोरबा, इंद्रजीत सिंह चंद्रवार को बालोद,ऋचा प्रकाश चौधरी को दुर्ग,डी राहुल केंवट को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर,दीपक अग्रवाल को गरियाबंद,आकाश छिकारा को जांजगीर चाँपा,रोहित व्यास को सूरजपुर,मयंक चतुर्वेदी को दंतेवाड़ा,कुणाल दुदावत को कोंडागांव,चंद्रकांत वर्मा को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जि़ले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
ACS और सचिव स्तर के अधिकारियों को ये जवाबदेही
अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के साथ महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, मनोज पिंगुआ अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल विभाग के साथ अपर मुख्य सचिव वन विभाग, अध्यक्ष माशिम और अध्यक्ष व्यापम का अतिरिक्त प्रभार, श्रीमती निहारिका बारिक को प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के साथ विकास आयुक्त इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग,श्रीमती शहला निगार को कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ सचिव कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, सचिव कृषि (उद्यानिकी मत्स्यपालन दुग्धपालन गौठान) विभाग और गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार,डॉ कमलप्रीत सिंह को सचिव पीडब्ल्यूडी के साथ सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार,सिद्धार्थ कोमल परदेसी को सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, प्रसन्ना आर को सचिव उच्च शिक्षा विभाग के साथ विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी छग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार,अंबलंगन पी को सचिव धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग,सुश्री अलरमेलमंगई डी को सचिव श्रम विभाद के साथ श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार,सुश्री आर संगीता को सचिव आवास एवं पर्यावरण और अध्यक्ष छग पर्यावरण संरक्षण मंडल का अतिरिक्त प्रभार,राजेश सुकुमार टोप्पो को विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार ) जल संसाधन विभाग, एस प्रकाश को सचिव परिवहन विभाग और सचिव समाज कल्याण का अतिरिक्त प्रभार, नीलम महादेव एक्का को सचिव जनशिकायत निवारण विभाग,और अतिरिक्त प्रभार संचालक विमानन, अंकित आनंद को सचिव वित्त विभाग के साथ अध्यक्ष पेंशन निराकरण समिति, के साथ योजना और आर्थिक सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार,दयानंद पांडेय सचिव मुख्यमंत्री के साथ साथ ऊर्जा विभाग खनिज साधन विभाग, जनसंपर्क विभाग के सचिव तथा अध्यक्ष छग स्टेट पावर कंपनी सचिव वाणिज्य और उद्योग ( रेल परियोजनायें )सचिव विमानन, सी आर प्रसन्ना को सचिव सहकारिता,भुवनेश यादव को सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, एस भारतीदासन सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजग़ार विभाग, श्रीमती शम्मी आबिदी को सचिव महिला बाल विकास विभाग,बसवराजू एस को सचिव खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के साथ सचिव स्वास्थ्य शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार,हिमशिखर गुप्ता सचिव वाणिज्यिक कर ( आबकारी एवं पंजीयन छोड़कर),मोहम्मद कैसर हक़ को सचिव वाणिज्य और उद्योग के साथ सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी का अतिरिक्त प्रभार,यशवंत कुमार को संचालक ग्रामोद्योग के साथ प्रबंध संचालक छग हथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित तथा प्रबंध संचालक छग खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार,जनक पाठक को प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड,भीम सिंह को सीईओ राज्य ग्रामीण विकास अभिकरण,राजेश सिंह राणा को सीईओ क्रेडा,महादेव कावरे को संचालक कोष एवं लेखा, नरेंद्र दुग्गा को सचिव आजाक अजा विकास विभाग पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग के साथ आयुक्त अजा जजा विकास, डॉ प्रियंका शुक्ला को संचालक पशु चिकित्सा सेवायें के साथ संचालक तकनीकी शिक्षा रोजगार एवं प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार,श्रीमती किरण कौशल को विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार ) वाणिज्यिक कर ( पंजीयन ), तंबोली अय्याज फ़क़ीर भाई को आयुक्त गृह निर्माण मंडल,सौरभ कुमार को सीईओ नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण,सुनील जैन को संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म के साथ विशेष सचिव खनिज विभाग, विशेष सचिव ऊर्जा विभाग और मिशन संचालक जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार,जय प्रकाश मौर्य को विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग,सारांश मित्तर विशेष सचिव कृषि विभाग,पदुम एल्मा को विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, रमेश शर्मा को विशेष सचिव राजस्व आपदा प्रबंधन के साथ संचालक भू अभिलेख,संचालक मुद्रण लेखन सामग्री, विशेष सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, प्रबंध संचालक मार्कफेड का अतिरिक्त प्रभार,धर्मेश साहू को महानिरीक्षक पंजीयन और मुद्रांक,भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र को सचिव छग राज्य निर्वाचन आयोग,दीपक सोनी को पंजीयक सहकारी समिति के साथ नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार, संजीव झा संचालक समग्र शिक्षा,जीवन किशोर ध्रुव को प्रबंध संचालक माटीकला बोर्ड,रजत बंसल को आयुक्त वाणिज्यिक कर ( जीएसटी ),रितेश अग्रवाल को सीईओ चिप्स और आयुक्त वाणिज्यिक कर एवं संयुक्त सचिव इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार,पुष्पेंद्र मीणा को सचिव लोक सेवा आयोग, तारन प्रकाश सिन्हा को संयुक्त सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग,सुश्री इफ्फत आरा को संचालक आयुष,दिव्या उमेश मिश्रा को संचालक लोक मंत्रालय, विनित नंदनवार को संयुक्त सचिव मंत्रालय,जगदीश सोनकर प्रबंध संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजेंद्र कटारा को संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद और मिशन संचालक राज्य साक्षरत मिशन का अतिरिक्त प्रभार,कुंदन कुमार को संचालक नगरीय प्रशासन और विकास,कुलदीप शर्मा प्रबंध संचालक पाठ्य पुस्तक निगम,ऋतुराज रघुवंशी को संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ, श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी को संचालक कृषि, डॉ फरिहा आलम को उप सचिव स्कूल शिक्षा विभाग,श्रीमती रोक्तुमा यादव संचालक समाज कल्याण के साथ संचालक पंचायत का अतिरिक्त प्रभार,तुलिका प्रजापति को संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग,पद्मिनी भोई साहू को प्रबंध संचालक छग मेडिकल सर्विसेज़ कार्पोरेशन, गोपाल वर्मा को उप सचिव मंत्रालय के पद पर नियुक्त किया गया है।
रायपुर, भिलाई निगम और रायपुर जिला पंचायत में भी फेर बदल
रायपुर नगर निगम में सीइओ अविनाश मिश्रा होंगे, देवेश ध्रुव भिलाई निगम के सीईओ होंगे जबकि रायपुर जि़ला पंचायत के सीईओ विश्वदीप नियुक्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *