सट्टे की रकम को लेकर पहले मारपीट फिर थाना पहुंचे दोनों पक्ष
जूआपसी लेनदेन को लेकर तिल्दा-नेवरा थाना में किया हंगामा
रायपुर। जिले के देहात तिल्दा नेवरा थाना में दो पक्षों ने सोमवार को बवाल कर दिया। सट्टे की रकम को लेकर पहले तो दो पक्षों ने एक दूसरे से मारपीट की, फिर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में घुस गए। यहां दोनों पक्षों के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों ने एक दूसरे से गाली गलौज करते हुए कार्रवाई की मांग की। भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया। करीबी सूत्र के मुताबिक सट्टे में लगभग 3 करोड़ रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद गहरा गया। कथित कांग्रेसी नेता नंदू लालवानी और उसके बेटे बब्बन लालवानी के साथ जैकी कलवानी नामक युवक के साथ विवाद हुआ था। दोनों के बीच मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया। निरंकारी भवन के पास रात करीब दस बजे दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए, इसके बाद एक दूसरे के खिलाफ शिकायत करने के लिए थाना पहुंचे। नेवरा थाना आने के बाद अंदर में ही दोनों पक्षों ने हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक काउंटर केस दर्ज कराने की बात कहकर दोनों पक्षों ने पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया। बताया गया है कि नंदू लालवानी द्वारा सट्टा कारोबार का संचालन किया जाता है। सट्टे के कारोबार में ही उसकी लगभग 3 करोड़ रुपये की देनदारी है। इसी बात को लेकर झगड़ा बढ़ा था। नंदू लालवानी को कुछ लोगों ने कांग्रेस पार्टी से जुड़ा होना बताया है। हालांकि पुलिस द्वारा अधिकृत रूप से यह जानकारी नहीं दी गई है। सोशल मीडिया में वायरल कुछ ग्राफिक्स के जरिए दावा किया गया है पार्टी से जुड़े होने को लेकर नंदू लालवानी ने दूसरे पक्ष पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई का दबाव बनाने भी हंगामा किया।