शहर के छोटे रावण का अनोखा अंदाज… किया लोगो का मनोरंजन

Spread the love
सक्ती (मोहन अग्रवाल)।  पिछले कई वर्षों से नगर के होनहार कलाकार अमित तम्बोली के द्वारा दशहरा पर मिनी रावण बनाया जाता है जो अलग अलग प्रकार चलित होता है इस प्रकार इस बार अशोक वाटिका के थीम में अशोक पेड़ के ऊपर कुटिया में सीता माता को हरण कर रावण रखा हुआ है , स्वचलित मिनी रावण सीढ़ी के सहारे पेड़ पर दोपहर से 10 बजे रात तक चढ़ता और उतरता रहा एवं एक अनूठे अंदाज में डायलॉग भी बोलता रहा जो कि अपने आप मे अजूबा भी लगा अमित तम्बोली ने बताया की रावण और सीता के बीच वार्तालाप भी हो रही थी जिसमे सीता माता राम लक्ष्मण हनुमान जी को सहायता के लिये पुकार रही थी एवं रावण अपने घमंड में सीता माता को शादी करने के लिये प्रलोभन देने के साथ शायरी भी बोल रहा था इस चलित मिनी रावण को देखने बच्चे बड़े परिवार सहित आये एवं आस पास के गाँव से भी सब देखेने आये और सभी प्रसन्न हुये  एवं अशोक वाटिका में सूक्ष्म रूप में हनुमानजी छिपे हुये थे और जो भी व्यक्ति हनुमान जी को ढूंढ के बतलाते उसे एक छोटा सा उपहार भी तम्बोली जी के द्वारा दिया जा रहा था  तम्बोली जी के द्वारा गणेश चतुर्थी में मिनी पंडाल भी बनाया जाता है । इस वर्ष भी इंजेक्शन की शीशी से शीश महल बनाये थे जो कि तारीफें काबिल था ,हर बार कुछ नया करने के प्रयास के कारण वे हमेशा चर्चा में रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *