वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की शर्मनाक हार , श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया

Bengaluru: Sri Lanka's bowler Lahiru Kumara celebrates the wicket of England's batter Jos Buttler during the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between England and Sri Lanka, at M. Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru, Thursday, Oct. 26, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI10_26_2023_000149B)

Spread the love

बेंगलुरु। डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्ड कप की सेमीफाइनल की रेस से शर्मनाक तरीके से बाहर हो गया है। श्रीलंका ने गुरुवार को यहां 146 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके गत चैंपियन को अगर मगर की कठिन डगर पर धकेल दिया। श्रीलंका की यह विश्व कप में इंग्लैंड पर लगातार पांचवीं जीत है। उसने 2003 से अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कोई मैच नहीं गंवाया है। वर्तमान विश्व कप में इंग्लैंड की पांच मैच में यह चौथी पराजय है जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना क्षीण पड़ गई है। श्रीलंका ने पांच मैच में दूसरी जीत दर्ज करके पांचवें स्थान पर पहुंचकर अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है।
इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई। श्रीलंका ने 25.4 ओवर में दो विकेट पर 160 रन बनाकर मैच को एक तरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पाथुम निसांका ने 83 गेंद पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन बनाए। सदीरा समरविक्रमा ने 54 गेंद पर नाबाद 65 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 137 रन की अटूट साझेदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *