वर्ल्ड कप में 345 रन का लक्ष्य हासिल कर पाक ने रचा इतिहास
श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत
हैदराबाद। वनडे विश्व कप के आठवें मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और 344 रन बनाए थे, जिसे पाकिस्तान टीम ने 48.2 ओवरों में हासिल कर लिया। यह वनडे विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज है। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 121 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 134 रनों की नाबाद पारी खेली। इस विश्व कप में पाकिस्तान ने शुरुआती अपने दोनों ही मैच जीते हैं। पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रनों से मात दी थी। इसके बाद अब श्रीलंका को 6 विकेट से शिकस्त दी है।