राशिफल 23 मार्च: मिथुन राशि में अभी भी हैं चंद्रमा,जानें अन्य राशियों का हाल

Spread the love

राशिफल-
मेष-
घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। व्‍यवसायिक बहुत अच्‍छी स्थिति है। उद्यमी बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा। मांसपेशियों और रक्‍त सम्‍बन्‍धी परेशानियां हो सकती हैं। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। व्‍यापार सही चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल दें। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-वाणी अनियंत्रित न होने पाए। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-नायक-नायिका की भांति चमकते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। आपका कद बढ़ रहा है। सामाजिक, व्‍यवसायिक, आर्थिक हर क्षेत्र में। नेत्र विकार और सिरदर्द की परेशानी हो सकती है। प्रेम व्‍यापार सही चल रहा है। कोई परेशानी वाली बात नहीं है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-शारीरिक निस्‍तेजता के शिकार हो सकते हैं। एनर्जी लेवल थोड़ा कम रहेगा। प्रेम और व्‍यवसाय अभी सही नहीं चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है लेकिन कोई परेशानी नहीं है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। कोर्ट कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

तुला-यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-अभी भी जोखिम बना हुआ है। चोट न लगे। बहुत बचकर पार करें। नसों या त्‍वचा की परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। हरी वस्‍तु का दान करें।

धनु-जीवनसाथी का साथ मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु का दान करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-शत्रु पक्ष स्‍वयं नतमस्‍तक होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। मामा पक्ष से कुछ आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक, प्रेम-व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। भावुकता में निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सबकुछ चलता रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-गृहकलह से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी होगी। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। प्रेम में समीपता बढ़ेगी। हरी वस्‍तु का दान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *