राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन का दावा : छत्तीसगढ़ में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार

Spread the love

भाजपा ने महाराष्ट्र, बिहार, गोवा और मध्यप्रदेश में धोखे से हासिल की सत्ता
एमपी, राजस्थान और तेलंगाना में भी बनेगी कांग्रेस सरकार

रायपुर/ भिलाई। बुधवार को भिलाई पहुंची छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान, तेलंगाना, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। पत्रकार वार्ता में सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र, बिहार, गोवा और मध्यप्रदेश में धोखे से सत्ता हथियाने का काम किया है। हमारी पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट है, चूंकि बड़ी पार्टी है तो बड़े परिवार में बर्तन खटकते रहते हैं लेकिन कहीं भी गुटबाजी नहीं है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एलायंस द्वारा प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में नीतिश कुमार के नाम और बड़े बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि यह भ्रम भाजपा द्वारा फैलाया जा रहा है। 23 जून को पटना में एकजुट विपक्ष एलायंस की बैठक है जिसमें 19 पार्टियां शिरकत कर रही हैं। नितीश कुमार हमारे अलायंस में हैं, अभी पीएम कैंडिडेट तय नहीं हुआ है, जल्द हम सब मिलकर तय करेंगे। पीएम कैंडिडेट कौन होगा आने वाले महीनों में तय कर इसकी जानकारी सभी को दी जाएगी। सांसद रंजीत रंजन ने भाजपा को भारतीय जुमला पार्टी कहते हुए बोला कि देश में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुरक्षित नहीं हैं। 2016 में नोटबंदी कर कहा कि इससे काला धन बंद हुआ है, लोगों के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, नोटबंदी करते हैं और कहते हैं बड़े नोट से करप्शन बढ़ता है, काला धन बढ़ता है और फिर खुद ही 2000 के नोट को ही बंद कर देते हैं। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार 500 रूपये में गैस सिलेंडर दे रही है, छत्तीसगढ़ में किसानों को सबसे ज्यादा एमएसपी देने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है, इसलिए छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस की ही सरकार बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *