मैक में प्रतियोगी परीक्षा पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

Spread the love

रायपुर(न्यूज टर्मिनल)। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता काॅलोनी रायपुर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए “प्रतियोगी परीक्षा में कैसे उत्तीर्ण हो” इस विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में प्रमुख वक्ता के रूप में मैक महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एम. एस. मिश्रा जी थे।शनिवार को छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा, जागरूकता एवं समाज कल्याण खेलकूद, स्वास्थ व मनोरंजन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी का हिस्सा आज का कार्यक्रम था जिसमें वर्तमान समय में विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम परीक्षार्थी अच्छे नंबरों से परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं। विभिन्न पदों में नियुक्त होकर समाज व देश के लिए अच्छे कार्य कर सकते हैं।

डॉ. एम. एस. मिश्रा जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप बेहतर लक्ष्य निर्धारण से अपनी मंजिल को पा सकते हैं। हर प्रतियोगी को सामान्य ज्ञान की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। परीक्षा के 30 से 40 प्रतिशत प्रश्न सरल होते हैं कुछ प्रश्न कठिन होते हैं। प्रतियोगी को हर पढ़ाई मन से पढ़ना चाहिए। नोट्स के माध्यम से पढ़ाई करना चाहिए। यू.पी.एस.सी. , पी.एस.सी. का अन्य प्रतियोगी परीक्षा दिलाने वाले छात्र-छात्राओं को स्मार्ट पढ़ाई करना चाहिए। पढ़ाई करते समय भ्रम (कन्फ्यूजन) नहीं होना चाहिए, जितना पढ़ रहे हैं उस पर दृढ़ विश्वास रखें और परीक्षा के प्रश्नों को हल करें। विभिन्न उदाहरण के माध्यम से बच्चों को परीक्षा संबंधी जानकारी बतायेे तथा परीक्षा संबंधी भय दूर किया तथा व्याख्यान के दौरान छात्र-छात्राओं के विभिन्न जिज्ञासाओं को प्रश्नों के उत्तर पर के माध्यम से दूर किया। यह पूरा कार्यक्रम महाविद्यालय के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल के निर्देशन में पूर्ण हुआ तथा शनिवार (सटरडे एक्टिविटी) के इंचार्ज श्रीमती ऋषि दीवान है। आज के कार्यक्रम के इंचार्ज श्री अभिजीत चक्रवर्ती, श्रीमती निलिमा निषाद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *