मेला की आड़ में खुलेआम चल रहा खुड़खुड़िया का खेल, लोगों को कर रहा बर्बाद
घरघोड़ा(गौरीशंकर गुप्ता)। घरघोड़ा क्षेत्र में खुड़खुड़िया रूपी जुआ प्रभावशील लोगोंं के संरक्षण मे बेखौफ चल रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश का नहीं हो रति भर पालन। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी कलेक्टर व एसपी को अवैध सट्टा जुआ, अवैध शराब पर की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए है, जिसके बावजूद घरघोड़ा क्षेत्र में लक्ष्मी मेला की आड़ में खुड़खुड़िया का खेल सरेआम चल रहा है, जिसमें बच्चे-बूढ़े और युवा इस जुआ के जाल में फंसे हुए है और जुआ खिलाने वालों की जेब मे इनकी गाढ़ी मेहनत की कमाई जा रही है। जुआ खिलाने के पीछे कुछ अधिकारियों का पूरा संरक्षण प्राप्त है। रस्म के नाम से एक दिन के लिए खुड़खुड़िया का खेल शुरु तो कर देते मगर यह खेल रथयात्रा पर्व से शुरू होकर लगातार कभी कार्तिक मेला, लक्ष्मी मेला, गणेश मेला व नवरात्रि मेला में बेधड़क चलता रहता है। इन पूजा पर्वों में जुआ खिलाने के पीछे एक ही मकसद रहता है केवल गलत तरीके से धन कमाना।