मूणत का बैठकों का दौर जारी, हर समाज की समस्या जानने का कर रहे प्रयास

Spread the love

रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत लगातार कई समाज के बीच जाकर बैठक ले रहे और समर्थन मांग रहे हैं। गुरुवार दोपहर 12.30 से लेकर देर रात तक लगभग 10 मैराथन बैठकें लीं। उन्होंने अलग-अलग समाज वर्ग और समितियों के बीच जाकर उनसे उनकी मूल समस्यायों को जानने का प्रयास किया। सुबह अयप्पा मंदिर, टाटीबंध में पहली बैठक रखी गई। दोपहर 2 बजे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। श्री मूणत के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने भी सामाजिक बैठकों में सम्मिलित हुए। श्री मूणत ने रामनगर परिक्षेत्र के कृष्णा नगर में स्थानीय नागरिकों संग भी बैठक की। यहां से श्री मूणत हीरापुर पहुंचे और वहां गुरुद्वारे में मत्था टेका और आम जनता की खुशहाली और भाजपा की जीत का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने शाम 6 बजे रोटरी नगर मोहबा बाजार कोटा में भी वरिष्ठ नागरिकों और मोहल्ला समिति के साथ बैठक की, इसके बाद उन्होंने ज्योतिनगर में नागरिकों से मिलते हुए, कोटा बीएसयूपी कॉलोनी में पहुंचकर कॉलोनीवासियों की समस्याएं सुनीं और उसके निदान का वादा भी किया।

कांग्रेस ने क्या किए समझ के परे है : मूणत

श्री मूणत ने कहा, जहां भी बैठकें लेने जा रहे हैं, वहां समस्यायों का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार ने बीते 5 वर्ष में क्या किया है? यह सभी की समझ से परे है। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार आने पर सभी की समस्याओं के निराकरण के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा, रायपुर पश्चिम पुनः विकास के पथ पर लौटेगा। श्री मूणत ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद रायपुर पश्चिम विधानसभा समेत संपूर्ण छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा को पुख्ता बनाने और नशाखोरी पर लगाम कसने हरसंभव प्रयास करेंगे। श्री मूणत ने कहा, भाजपा संगठन महिलाओं के हित और संरक्षण से जुड़े मामलों को लेकर बेहद ही सवेदनशील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *