मुदित दानी एनसीटीटीए एथलीट ऑफ द ईयर बनने वाले पहले भारतीय 

**EDS: IMAGE VIA PR** New Delhi: Indian paddler Mudit Dani poses for photos after being presented the National Collegiate Table Tennis Association (NCTTA) Male Athlete of the Year award for his exceptional performances in 2022-23. (PTI Photo)(PTI06_16_2023_000104B)

Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी ने 2022-23 में अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए नेशनल कॉलेजिएट टेबल टेनिस एसोसिएशन पुरुष एथलीट ऑफ द ईयर का पुरस्कार हासिल किया है।इसके साथ मुदित ने यह पुरस्कार जीतने वाला पहला भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है। एनसीटीटीए अमेरिकी टेबल टेनिस का एक राष्ट्रीय संगठन सदस्य है और यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हर सीजन के अंत में अमेरिका और कनाडाई विश्वविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष एथलीट को दिया जाता है। मुदित ने कहा, ‘एनसीटीटीए मेल एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार प्राप्त करना अपने आप में एक अविश्वसनीय सम्मान है। और तो और इसे हासिल करने वाला पहला भारतीय बनना और अधिक हर्ष का विषय है। किसी भी स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा सबसे संतोषजनक होता है।’ हाल ही में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से अपना मास्टर्स पूरा करने वाले मुंबई के इस नौजवान ने अपनी टीम को लगातार दूसरी बार एनसीटीटीए नेशनल चैंपियनशिप खिताब दिलाने की राह में दो स्वर्ण पदक जीते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *