महाविद्यालयीन राज्य स्तरीय खो-खो महिला में बस्तर सेक्टर उपविजेता
कांकेर। छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो महिला प्रतियोगिता का आयोजन सुराना कॉलेज दुर्ग में किया गया था। जिसमें पूरे राज्य के खो-खो महिला में सभी 10 सेक्टर की टीम इस प्रतियोगिता में भाग लिया। और जिसमें बस्तर सेक्टर की टीम ने राज्य स्तरीय खो-खो महिला प्रतियोगिता शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में रायगढ़ को हराया और सेमीफाइनल में गत विजेता राजनांदगाव को हराया उसके प्रतियोगिता का फाइनल मैच दुर्ग के साथ हार का सामना करना पढ़ा और पहली बार बस्तर सेक्टर ने खो खो महिला में उपविजेता होने गौरव प्राप्त किया।
बस्तर सेक्टर के खो-खो महिला की टीम में कन्या महाविद्यालय कांकेर से 5 खिलाड़ी का चयन हुआ था ममता उसेंडी, योगेश्वरी बढ़ाई, काजल, गरिमा, और ज्योति अब ये खिलाड़ी विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में महाविद्यालय प्रतिनिधित्व करेंगे जिसके लिए प्राचार्य जे के बारले, और महाविद्यालय के स्टाफ श्री बी समुंद, सुनील साहू, मनोज कुमार, योगराज साहू, आरती मरकाम, रश्मि नाग, रीना जमुनकर, दीप्ति सोनी, तरन्नुम, आस्मना बघेल, मोहनूर, कृष्णा नाग, महेश नेताम, लुकेश्वर, गड़पाले, शिवलाल, बिमला, रेखा, अनुराधा,आनंद, एवं महाविद्यालय के समस्त परिवार एवं महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकार महेन्द्र रजक ने सभी खिलाड़ी के सारहनीय प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।