मंत्री डहरिया की अनुशंसा पर विकास कार्यों के लिए 65 लाख मंजूर

Spread the love

सामुदायिक भवन, नाली, सड़क, शेड आदि का निर्माण किया जाएगा

चंदखुरी। आरंग विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक व केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से जनदर्शन के माध्यम से मुलाकात कर सामुदायिक भवन, अहाता निर्माण तथा वर्क शेड निर्माण की मांग की गई थी। जिस पर मंत्री डॉ. डहरिया की अनुशंसा से एवं रायपुर जिला प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे जी के अनुमोदन से प्रभारी निधि अन्तर्गत 65 लाख रूपये के विकास कार्यो की स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्राम संकरी के साहूपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, ग्राम सेमरिया के सिन्हापारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, रीको में कामगारों के लिए वर्क शेड निर्माण हेतु 04 लाख, बड़गांव के यादव पारा सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण हेतु 03 लाख, तोड़गांव के साहूपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, चिखली के पालपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 04 लाख, भोथली के सतनामीपारा सामुदायिक भवन मेें अहाता निर्माण हेतु 05 लाख, चोरभट्ठी के निषादपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, अमसेना में बाजार चौक से तेलीन तालाब तक नाली निर्माण हेतु 5.50 लाख, नरियरा में शीतल के घर से मेन रोड़ तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, कोसरंगी में मेन रोड़ से बंगालीपारा तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, संकरी(जा.) में कबीर मानिकपुरी पनिका समाज पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, खुटेरी में दिलीप कुर्रे के घर से बम्बोलिया जरौद मार्ग तक सी.सी. रोड़ निर्माण 05 लाख, देवरतिल्दा में महामाया मंदिर परिसर के पास चबुतरा निर्माण हेतु 02 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। उक्त निर्माण कार्यो की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय जनप्रतिधियों व ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त कर मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जी के प्रति आभार व्यक्त कियें हैं। जिसमें प्रमुख रूप से खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष ज. पं. आरंग, हेमलता डुमेन्द्र साहू उपाध्यक्ष ज.पं. आरंग, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, नारायण साहू सरपंच संकरी, मनीष सारंग सरपंच सेमरिया(प), प्रेमीन चंद्रविजय मारकण्डे, मुरारी यादव सरपंच बड़गांव, संतोष बांसवार सरपंच तोड़गांव, जयकांत वर्मा सरपंच चिखली, विजय कुमार साहनी सरपंच भोथली, कृष्णा बलराम टंडन सरपंच चोरभट्ठी, गोलू बघेल प्रभारी सरपंच अमसेना, भूमिका ध्रुव सरपंच नरियरा, रामेश्वरी हमेन्द्र साहू सरपंच कोसरंगी, लीना विक्की वर्मा सरपंच संकरी(जा), हेमा रामचरण सोनी सरपंच खुटेरी, ईश्वर साहू सरपंच देवरतिल्दा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed