भारी बारिश का अलर्ट
अगले 3 से 4 दिनों में जमकर बरसेंगे बादल
रायपुर। प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। प्रदेश के ज्यादातर जगहों में आज भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में एक जून से 29 जुलाई तक 496 मिलीलीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 11 फीसदी कम है।
राजधानी रायपुर में 637.6 मिलीलीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जो सामान्य से 26 फीसदी ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3 से 4 दिनों में भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी और वर्षा की स्थिति में सुधार होगा। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, तटीय पश्चिम बंगाल उत्तरी तटीय ओडिशा के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसूनी द्रोणिका अमृतसर, लुधियाना, बरेली, पटना, बांकुरा में निम्न दाब के क्षेत्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके असर से आज प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
…………………..