भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब

Spread the love

कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। सोमवार 30 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के चुनावी सरगर्मियों के लिए बेहद खास रहा, दरअसल रामलीला मैदान से जिले के चारों विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को विजय विश्वास रैली में शामिल होना था, मुख्य अतिथि के तौर पर रायगढ़ पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान आमसभा के मंच पर पहुंचे इससे पहले चारों प्रत्याशियों ने अपनी अपनी बात रखी और अंत में धर्मेंद्र प्रधान ने अपने उद्बोधन में शूबे की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री को जमकर घेरा, वहीं केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के प्रति अपनेपन को विकास के लिए सरकार के खजाने को खोलकर साबित किया है। इसका जिक्र करते हुए भाजपा के चारों प्रत्याशियों को जीताने के लिए जनता से आह्वान किया, इसी आमसभा के मंच पर बलबीर शर्मा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। आमसभा के बाद गाजे बाजे के साथ विजय विश्वास रैली शहर की सड़कों पर निकली। भाजपा के आमसभा में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से हजारों की तादाद में महिला पुरुष शामिल हुए। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था, बीजेपी ने पहले से नामांकन के अंतिम दिन फॉर्म भरने का निर्णय लिया था, ऐसे में भाजपा के सभी प्रत्याशी तय तिथि और समय के मुताबिक नामांकन रैली में शामिल होकर विधिवत नामांकन जमा करने रवाना हुए। इस दौरान भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। रामलीला मैदान में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की सभा संपन्न होने के बाद बीजेपी का काफिला रैली की शक्ल में आगे बढ़ने लगा, हजारों की तादाद में लोगों की उपस्थिति भी इस रैली में रही, जिसमें महिलाओं की उपस्थिति अत्यधिक देखी गई। गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ यह रैली रामलीला मैदान से निकली जो शहर के सुभाष चौक, गौरी शंकर मंदिर, गोपी टॉकीज और चक्रपथ से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची। नामांकन रैली की अगुवाई केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कर रहे थे, इसी तरह रायगढ़ जिले के चारों विधानसभा के प्रत्याशी एक साथ खुली जीप में सवार थे, उनके साथ रायगढ़ भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। बाजे गाजे के साथ यह नामांकन रैली दोपहर करीब ढाई बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंची इसके बाद प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन जमा किए। हालांकि प्रत्याशियों ने रैली से पहले ही नामांकन की औपचारिकता पूरी कर ली थी। रायगढ़ जिले के चारों सीट के लिए भरे जाने वाले उक्त नामांकन कार्यक्रम में रायगढ़ विधानसभा सीट से ओपी चौधरी, लैलूंगा से सुनीति सत्यानंद राठिया, खरसिया से महेश साहू एवं धरमजयगढ़ से हरिश्चंद्र राठिया ने नामांकन दाखिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *