भाजपा को हर दांव पड़ रहा उल्टा, इस लिए विधायकों को टरगेट कर रहे
रायपुर। दुर्ग जिले के पाटन रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अधिकांश विधायकों की स्थिति ठीक है, 71 में 2-4 की स्थिति ही खराब होगी। कई ऐसे भी विधायक थे जो अपने दम पर चुनाव जीते थे और बहुत सारे जो सिंबॉल में भी जीतते हैं। भाजपा समझ गई है कितना भी आलोचना करे उल्टा ही पड़ेगा इसलिए वे विधायकों को टारगेट कर रहे है।
बघेल ने कहा कि यूपीए सरकार के समय यह गारंटी दी गई थी, 1985 में इंदिरा आवास की शुरुआत हुई थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इंदिरा आवास का नाम बदल दिया लेकिन कार्यक्रम वही है। 2011 के बाद जनगणना नहीं हुई है, ये लोग गरीबी को आवास का लाभ देना नहीं चाहते। एक अप्रैल से हमने आर्थिक सर्वेक्षण कराया अभी आंकड़ों की स्टडी चल रही है। हमारी सरकार नये हितग्राहियों को आवास देगी। देश आजाद हुआ तब से मुफ़्त में वैक्सीन मिल रहा है। भाजपा यह बताएं कि विदेश से कालाधन कितना आया। महंगाई कम करने की बात कही थी कितना कम हुआ। ये लोग पूर्ववर्ती सरकार द्वारा संचालित योजना को अपना बता रहे।
विपक्षी सांसदों के मणिपुर जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर में स्थिति भयावह है, वे वापस आयेंगे तो संसद में भी बात होगी। यदि वहाँ जाना दिखावा है तो कमेटी क्यों बनवाना चाहते हैं। वहाँ स्थिति ठीक करे 90 दिन हो गया मणिपुर जल रहा है। छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या कम होने पर बघेल ने कहा कि हमारा प्रयास है बाघों के रहवास के लिए वातावरण बनाया जाए। छत्तीसगढ़ बाघों का ट्रांजिट रोड है इसलिए वे यहां आते रहते है। हमने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखा है बाघ दें लेकिन अभी तक वहां से कोई जवाब नहीं आया है।