भाजपा के पास धर्मांतरण का टेप रिकॉर्डर , जहां चुनाव होता है वहां बजाती है: सीएम
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास धर्मांतरण का टेप रिकार्डर है। जिन राज्यों में चुनाव होता है, वहां ये बजाती है, अब छत्तीसगढ़ में भी इसे बजाने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश हो, असम, कर्नाटक, झारखंड हो या फिर हिमाचल हो, जहां-जहां चुनाव हुए हैं, वहां यह टेप रिकॉर्डर बजाया गया। इनके पास कोई योजना नहीं है। दस साल से केन्द्र में उनकी सरकार है, हिंदुओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने क्या किया, केवल यह बताया कि लव जिहाद हो रहा है। धर्मांतरण हो रहा है। डर दिखा दिखा कर ये वोट लेना चाहते हैं। इंदिरा प्रियदर्शिनी घोटाले मामले में उन्होंने कहा कि इसमें अजय चंद्राकर का तो नाम नहीं है। लेकिन उसमें जांच में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। अभी तो इन्वेस्टिगेशन के लिए कोर्ट ने आदेश दिया है। पुलिस के अधिकारी फाइल का अध्ययन कर रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि गरीबों, आमजनता का पैसा दबाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए, लोगों का पैसा वापस कराया जाएगा। खाताधारकों के पैसे वापस लौटाएंगे इंदिरा प्रियर्दशनी बैंक घोटाले में पुलिस की जांच शुरू होने के साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्षी दल के नेताओं की बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो जांच के लिए कोर्ट ने आदेश दिया है। पुलिस के अधिकारी पूरी फाइल का अध्ययन कर रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस घोटाले में गरीबों का पैसा, आम जनता का पैसा डूबा है। जिन्होंने गरीबों, मजदूरों और किसानों का पैसा दबाया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि लोगों का पैसा वापस हो। घोटाले का पैसा जहां भी निवेश हुआ हो, उसकी वसूली की जाएगी। मुख्यमंत्री ने दावे के साथ कहा कि लोगों का पैसा वापस कराया जाएगा। अब तक की जांच में देरी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की बात है कि भाजपा की सरकार के समय वर्ष 2006 का मामला है। नार्को टेस्ट 2007 में हो गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।