बुधराम अग्रवाल सोशल फोरम आन ह्यूमन राइट्स के प्रादेशिक प्रवक्ता नियुक्त
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। सोशल फोरम आन ह्यूमन राइट्स के प्रदेशाध्यक्ष गनपत चौहान एवं महामंत्री तनवीर अहमद की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमसिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव वाहिद सिद्दिकी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रादेशिक प्रवक्ता के पद पर कुड़ेकेला के वरिष्ठ पत्रकार बुधराम अग्रवाल की नियुक्ति की गई है, उक्त आशय का नाटिफिकेसन आज डाक के माध्यम से उन्हें प्राप्त हुई इस खबर से प्रादेशिक कोषाध्यक्ष जितेन्द्र केसरी रायगढ़ जिलाध्यक्ष जयंत बहिदार उपाध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र सिंह भाटिया,जिला सचिव रंजन राय ,सक्ती जिलाध्यक्ष सुदामा चन्द्रा कोरबा जिलाध्यक्ष सैय्यद फरियाद अली रिजवी ने बुधराम अग्रवाल के फोरम में प्रवक्ता नियुक्त किये जाने पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण पद पर सही व्यक्ति का चयन किया गया है, ज्ञातव्य हो कि बुधराम अग्रवाल को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शाल श्रीफल देकर 14 सितंबर 2022 को सम्मानित भी कर चुके है अग्रवाल सहकारिता के क्षेत्र में 34 वर्षो से निरंतर जुड़े है वे उपाध्यक्ष व प्रभारी कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके है साथ ही 42 सालो से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़कर शोषित पीड़ित व लाचार लोगों के कल्याण के लिए कार्य करते हुए उनकी तमाम समस्याओं को अपनी लेखनी के माध्यम से संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों व आला राजनीतिक नेताओं तक पहुंचाते रहते हैं वे बी.काम व एलएलबी तक शिक्षा ग्रहण कर सरकारी नौकरी तरफ ना जाकर इनका रूझान समाज कल्याण के कार्यो को ही प्राथमिकता देना श्रेयस्कर समझा ।विदित हो कि सोशल फोरम आन ह्यूमन राइट्स एक एनजीओ है और 1918 से भारत देश में यह दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, उत्तरप्रदेश,केरल, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उड़िसा और छत्तीसगढ़ में संचालित है कोविड के दौरान भी फोरम ने विभिन्न राज्यों में पीड़ितों के लिए विभिन्न गतिविधियां चलाई थी ।