बुढ़ापारा दशहरा उत्सव समिति द्वारा सप्रे शाला मैदान में भव्य आतिशबाजी के साथ हुआ रावण दहन

Spread the love

मुख्य अतिथि सुशील सनी अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीराम जी की तस्वीर की पूजा-अर्चना की 

 

रायपुर(न्यूज टर्मिनल)। बुढ़ापारा दशहरा उत्सव समिति द्वारा मंगलवार 24 अक्सटूबर को सप्रे शाला मैदान बुढ़ापारा में रावण दहन (तेरह वर्ष) का कार्यक्रम शहर के हजारों नागरिकों की उपस्थिति में  सुशील सनी अग्रवाल के मुख्य अतिथि में शानदार भव्य आतिशबाजी के साथ संपन्न हुआ समिति द्वारा आज पतंगबाजी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों व युवाओं एवं महिलाओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान कुनाल लोखंडे द्वितीय स्थान राकेश वाकड़े तृतीय स्थान पृथ्वी गवली  रहे, जिसे मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि सुशील सनी अग्रवाल के द्वारा रावण दहन के कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री राम जी की तस्वीर में पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, मुख्य अतिथि का स्वागत समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण गवली,नवीन चंद्राकर, अजय देवगन,राम लोखंडे, कमलेश नथवानी, संदीप बोस, महावीर मालू,नवरतन माहेश्वरी,दिलीप चोपड़ा,पंकज गवली, विशाल उपाध्याय,गौरव गवली,अर्जुन लोखंडे सहित समिति के सदस्यों ने किया सचिव उद्बोधन अजय देवगन एवं अध्यक्ष उद्बोधन लक्ष्मण गवली द्वारा दिया गया,मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में बुराई पर अच्छाई की जीत के इस महापर्व की शहर की जनता को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ की जनता की खुशहाली की कामना की, मुख्य अतिथि द्वारा बटन दबाकर रावण कुंभकरण मेघनाथ का दहन हजारों नागरिकों की उपस्थिति में किया गया कार्यक्रम का संचालन समिति के उपाध्यक्ष नवीन चंद्राकर द्वारा एवं आभार प्रदर्शन नवरतन माहेश्वरी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed