बीजेपी को पछाड़ना बड़ा काम नहीं…पार्टी के लिए काम करिए

Spread the love

यूथ कांग्रेसियों को सीएम भूपेश की नसीहत

बोले-एक नेता के पीछे चलने से बात नहीं बनेगी

रायपुर। युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में 2023 विधनसभा चुनाव पर चर्चा हुई. प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी चंदन यादव, सहप्रभारी विजय जांगिड़, सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बैठक में कार्यकर्ताओं को राजनीतिक शिक्षा दी. बैठक के दौरान यूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी नसीहत दी है। उन्होंने कहा-आप भूपेश बघेल या मोहन मरकाम के लिए नहीं, बल्कि पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, किसी एक नेता के पीछे चलने से बात नहीं बनेगी, इसलिए केवल पार्टी के लिए काम करें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूथ कांग्रेस के नेताओं को बैठक में समझाइश दी. उनका कहना था कि इतिहास पढ़ें और मुद्दों का ठीक से अध्ययन करें. सोशल मीडिया पर जवाब देने से पहले ठीक से तैयार हो जाओ. मुख्यमंत्री बघेल ने मणिशंकर अय्यर के बयान का उदाहरण देते हुए कहा कि वे चुनाव से पहले संभलकर बातें करें. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सलाह अवश्य लेना चाहिए. उनकी बातें सुनें और कुछ सीखें. संगठन का काम पार्टी को मजबूत बनाने के लिए दिनचर्या का पालन करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गलत जानकारी हटानी चाहिए. अपनी योजनाओं और उपलब्धियों का पता होना चाहिए. हर संगठन मिलकर काम करेगा. बीजेपी को पीछे छोड़ देना बहुत बड़ा नहीं है. हमे व्यवहारिक बातों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए, समाज को मजबूत करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *