बारिश के साथ बढ़ी हलचल, खेतों में धान की रोपाई शुरू

Spread the love

मानसून की सक्रियता से किसान खुश

सड़क अतरिया । क्षेत्र में रिमझिम बारिश के साथ किसानों ने धान की रोपाई करना शुरू कर दिया है। आषाढ़ माह लगते ही साधन उपलब्ध किसान धान का पौधा तैयार करने में जुट गए थे। मौसम में बदलाव एवं मानसून सक्रिय होता देख अब किसानों ने राहत की सांस ली है। लगातार तीन दिन से रुक रुककर हो रही बारिश से तापमान में कमी आई ही। वही फसल बुआई के लिए खेतों में पर्याप्त नमी है। मौसम खुलते ही धान, सोयाबीन, अरहर की बुआई भी जोर पकड़ने का अनुमान है। इस बार किसानों की मांग के अनुरूप खाद, बीज सोसायटी के माध्यम से उपलब्ध हो गया है। कृषक हरूना एवं लम्बी अवधि में पकने वाले दोनों किस्म के धान बुआई करने में रुचि दिखा रहे है। कृषि केंद्रों में भी मानक बीजों की उपलब्धता है। इस बार सोसायटी के माध्यम से किसानों को कम्पोस्ट खाद भी उपलब्ध कराया गया है तथा किसानों को प्रेरित कर जैविक खाद का उपयोग कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *