बस्तर में जापानी बुखार की एंट्री
एक ही परिवार के तीन बच्चे बीमार
जगदलपुर। बीजापुर जिले में जापानी बुखार की एंट्री हो गई है। एक ही परिवार के तीन सगे भाई-बहन जापानी बुखार की चपेट में आए हैं। इनमें से एक डेढ़ साल के मासूम की स्थिति काफी नाजुक थी, जिसे करीब 48 घंटे तक वेंटिलेटर पर रखा गया था। तीनों बच्चों का 18 दिन तक जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में इलाज चला। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अनुरूप साहू ने बताया कि, ये तीनों बच्चे बीजापुर जिले के भैरमगढ़ के सबसे अंदुरूनी क्षेत्र पिनकोड़ा के रहने वाले हैं। इलाके के रहने वाले मन्नू के तीन बच्चे जिनमें एक डेढ़ साल का राहुल, रविन्द्र (03) और रुश्मा (06) कुछ दिनों से बीमार थे। आठ जून को इन्हें बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया था। जिन्हें मलेरिया की शिकायत थी। जांच में पता चला कि इसे जापानी बुखार भी है। जिसके बाद इन्हें फौरन एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज लाया गया। इनमें डेढ़ साल के राहुल को सांस लेने में तकलीफ, खून की कमी थी। जिसे वेंटिलेटर में रखा गया। 48 घंटे तक वेंटिलेटर में रखा गया था। इसके अलावा अन्य दोनों बच्चों को भी भर्ती किया गया। अधीक्षक अनुरूप साहू ने बताया कि, डॉ. डीआर मंडावी, डॉ. मधुराधा राठौर के अलावा स्टॉफ नर्स की निगरानी में ये तीनों बच्चे थे। 18 दिनों तक तीनों का इलाज चला। जिसके बाद अब वे ठीक हो गए हैं। जिन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है।