बच्चों को एकलव्य बनाता युवा संजय
घरघोड़ा। आदिवासी बाहुल्य ग्राम चारभाटा में चंद्र वंशी पैंकरा समाज के शिक्षित बेरोजगार युवा ने ग्राम के नन्हे बालकों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नि:शुल्क समाजसेवा का कार्य कर रहा हैं जिसका परिणाम एकलव्य परीक्षा में तीन छात्रों का हाल ही में चयन होना है। ग्राम के दसवीं बारहवीं पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी विज्ञान गणित अंग्रेजी का नि शुल्क घर में अध्ययन कराने वाले संजय पैंकरा स्नातकोत्तर अंग्रेजी बी एड प्रशिक्षित हैं।जिसका लाभ ग्राम व समाज के छात्रों को मिल रहा है।स्कूल से जाने के बाद ग्राम के छात्र मार्गदर्शन के लिए उनके घर पहुंच जाते हैं जिसमें 12 वीं तक के छात्र शामिल रहते हैं। ये छात्र घरघोड़ा सहित अन्य विधालय में पढ़ने वाले हैं जिसमें छात्र छात्राएं शामिल है।नि:शुल्क समय व विद्या देने वाले गुरु संजय पैंकरा बेरोजगार हैं जिसे विडंबना ही कहा जा सकता है लेकिन वे उत्साह व लगनपूर्वक अपनी सेवा में जुटे हुए हैं। ग्राम स्तर पर निशुल्क शिक्षा देना लोगों के लिए अनुकरणीय है।