पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, फटाफट चेक करें आज के रेट
नई दिल्ली. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price) पर पिछले 24 दिनों से ब्रेक लगा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच पेट्रोल डीजल के मोर्चे पर आम आदमी के लिए लगातार कई दिनों से राहत की खबर आ रही है. घरेलू तेल कंपनियों ने आज मंगलवार को लगातार 24वें दिन पेट्रोल डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके पहले अंतिम बार 27 फरवरी को पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ था.
पिछले महीने 10 फरवरी से 26 फरवरी के बीच घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीज़ल के भाव में करीब 4 से 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया. लेकिन, 26 फरवरी के बाद क्रूड का भाव 8 डॉलर से भी ज्यादा चढ़ चुका है, लेकिन इस दौरान केवल 27 फरवरी को ही मामूली बढ़ोतरी हुई है.
भोपाल में 100 रुपये लीटर के करीब पेट्रोल
देश की राजधानी में पेट्रोल 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 97.57 रुपये प्रति लीटर व डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर है. मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल शहर में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के करीब बिक रहा है. ये दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर हैं.
जानिए आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल डीजल का भाव
दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल 91.35 रुपये और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर है.
>> नोएडा में पेट्रोल 89.38 रुपये और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर है.
>> बैंगलूरु में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 86.37 रुपये प्रति लीटर है.
>> भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है.
>> चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर है.
>> पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर है.
>> लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है.