पूर्व छात्र मिलन राठिया के श्रम अधिकारी बनने पर शाला परिवार ने किया सम्मानित
घरघोड़ा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कया के पूर्व अध्यनरत छात्र मिलन कुमार राठिया के छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से श्रम अधिकारी के पद पर चयन होने पर प्राचार्य सहित शाला परिवार ने सम्मानित कर बधाई दी।संस्था के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने उनकी कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्ति को अन्य छात्रों के लिए अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खेलू राम चौहान सहित विद्यार्थियों ने मिलन कुमार राठिया का स्वागत किया।श्री राठिया ने अध्यनरत समय को याद करते हुए शिक्षकों के मार्गदर्शन को कृतज्ञता पूर्वक स्मरण किया।विद्यार्थी समय से लोक सेवा आयोग के माध्यम से श्रम अधिकारी के पद पर चयन होने तक की संघर्षपूर्ण यात्रा को विद्यार्थियों के समक्ष रखते हुए अपने संघर्षों से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।साथ ही विद्यालय के छात्राओं द्वारा लोक सेवा आयोग की तैयारी के संबंध में व छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए जिससे छात्र उत्सुक हुए। इस अवसर पर उन्हें सम्मानित करते हुए प्राचार्य श्री राजेश मिश्रा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ग्रामीण अंचल के विद्यालयों के लिए उपलब्धि बताया। कार्यक्रम को कल्पना तिग्गा ,सुदर्शन चौधरी ,शकुंतला पटेल, धनसाय कुजूर, कुलदीप कुजूर ,प्रताप बघेल, हरिपुरी गोस्वामी,अमित पैंकरा,प्रवीण कुमार आदि ने संबोधित कर बधाई दी। ग्रामीण एवं शासकीय विद्यालय से उक्त पद पर सफलता प्राप्त कर पहुँचने पर मिलन कुमार राठिया की इस उपलब्धि से ग्राम कया के निवासियों ने भी बधाई दी है।