पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास ने भाजपा पर लगाया नफरत फ़ैलाने का आरोप
रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरणदास ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कई मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखा। उन्होंने भाजपा के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा, भाजपा के लोग जातीय जनगणना का विरोध कर रहे हैं। 54 प्रतिशत से अधिक ओबीसी के लोगों को उनके अधिकार से वंचित कर रहे हैं। पीएम मोदी ओबीसी के लोगों को भूल चुके हैं, वह पिछले चुनाव में सीना ठोक के खुद ओबीसी होने की बात कहते थे, किन्तु आज जातीय जनगणना के खिलाफ हैं। राजीव भवन में संवाददाताओं से चर्चा में भक्त चरणदास ने कहा, कांग्रेस में तीन मुख्यमंत्री राजस्थान से अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल, कर्नाटक से सिद्धारमैया अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल की प्रशंसा करते हुए कहा, उन्होंने गरीबों का उत्थान करते हुए उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का काम किया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमीरों को और अमीर बनाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ न्याय हुआ है। भूपेश बघेल सरकार की कई बड़ी योजनाओं का सीधा फायदा आम जन को हो रहा है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, मैंने 10 साल छत्तीसगढ़ में काम किया है। मैंने देखा है कि छत्तीसगढ़ के लोगों में कांग्रेस के प्रति अपार प्यार है। यह प्रभु राम और माता कौशल्या की भूमि है, लेकिन बीजेपी के लोग इस धर्म और प्यार की भूमि में नफरत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।