पराली जलाने से आग पेट्रोल पम्प तक पहुंची

Spread the love

राजिम(न्यूज टर्मिनल)। यहाँ किसानों ने अपने खेत में पराली जलाने के लिए लगाई आग की लपटें पेट्रोल पंप के पास जा पहुंची। इससे पेट्रोल पंप के कर्मचारी दहशत में आ गए, हालांकि बड़ा हादसा टल गया है। आग पर काबू पा लिया गया है। पूरा मामला फिंगेश्वर क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के राजिम और फिंगेश्वर तहसील में खरीफ की फसल कटते ही किसान अब रबी फसल बोने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए वे धड़ल्ले से पराली जलाने में लगे हैं। जबकि पराली जलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, क्योंकि इससे भारी मात्रा में वायु प्रदूषण तो होता ही है, साथ ही कई स्वास्थ्य समस्याएं भी जन्म लेती हैं। इससे मिट्टी की गुणवत्ता पर भी बुरा असर पड़ता है। रविवार को फिंगेश्वर मुख्य मार्ग पर स्थित खेत में भी किसानों ने पैराली जलाई, जो जलते हुए पेट्रोल पंप के पास आ पहुंचा। आग ने बेकाबू होकर आसपास के खलिहान में रखे पैरावट को भी अपने चपेट में ले लिया। इसकी सूचना पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुरंत नगर पंचायत को दी। सूचना के बाद नगर पंचायत प्रशासन ने तुरंत कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए भेजा। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *