नाबालिग भर रहे हैं फर्राटे
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। नगर के व्यस्ततम मार्ग गली चौक चौराहे में नाबालिगों को तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए आसानी से देखा जा सकता है इस कारण अनेकों बार दुर्घटना होते होते बच जाती है तो कई बार उनको गंभीर चोटें भी लगती हैं बावजूद इसके उनके रफ्तार में कोई कमी नहीं आ आती है अक्सर भीड़ भाड़ वाले समय में व्यस्त मार्गों में स्टंट करते आसानी से मिल जाते हैं गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में नगर की सड़कों पर तेज गति से बाइक चलाने वाले नाबालिगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है नगर के रायगढ़ धरमजयगढ़ छाल व लैलूंगा मुख्य मार्गो भी आसानी से फर्राटे भरते नजर आ जाते हैं। दुपहिया की सवारी करने वाले किशोरों में अधिकांश ऐसे होते हैं जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस तो दूर ठीक-ठाक से बाइक चलाना तक नहीं आता इसके बाद भी यह नाबालिक की व्यस्त मार्गो में बेझिझक बाइक चलाते हैं इतना ही नहीं यह बाइकर्स ना केवल सड़कों में बल्कि गली मोहल्लों में हार न बजाते हुए तेज गति से वाहन बढ़ाते हैं। इसके कारण हमेशा बड़ी अनहोनी की आशंका बनी रहती है किशोरों को कई बच्चों के साथ सड़कों पर तीन चार सवार होकर निकलते भी देखा जा सकता है। नाबालिगों के कि कुछ गैर जिम्मेदार अभिभावकों द्वारा बच्चों के जिद के आगे हार मान कर इन्हें बाइक की चाबी सौंप दी जाती है ऐसे ही लापरवाह अभिभावकों के कारण बच्चे तेज रफ्तार से वाहन चला कर अपनी जान को जोखिम में डालते हैं नगर की सड़कों पर ना केवल दिन में बल्कि रात में किसी भी समय नाबालिगों को व्यस्त मार्ग पर फर्राटे भरते हुए देखा जा सकता है। लेकिन संबंधित विभाग द्वारा उदासीन रवैया अपनाते हुए किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना किए जाने से यह बच्चे बेफिक्र होकर इन सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाते नजर आते हैं। तेज गति से वाहन चलाने वालों में केवल किशोर बच्चे ही नहीं होते बल्कि नाबालिग लड़कियों को भी नगर की सड़कों पर आसानी से फर्राटे के साथ वाहन चलाते देखा जा सकता है वह भी लड़कों की तरह तीन चार बच्चे सवार फर्राटे भरते हैं।