नशीली कफ सिरप का जखीरा जब्त , घरघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही जारी है । पूर्व में घरघोड़ा, तमनार और लैलूंगा क्षेत्र अवैध रूप से नशीली दवाओं (प्रतिबंधित कैप्सूल और सिरप) के मामले में पुलिस कार्रवाई कर अंकुश लगाया गया है तथा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री रोकने समस्त थाना प्रभारीगण मुखबिर व स्टाफ लगाकर निगाह रखाजा रहा है । इसी क्रम में कल दिनांक 06 दिसंबर को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को उनके लगाए मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा में रहने वाला दीपक वारे अपने घर पर अवैध बिक्री के लिए भारी मात्रा में नशीली सिरप छिपाकर रखा हुआ है । थाना प्रभारी द्वारा सुनियोजित तरीके से कल रात्रि करीब 9:00 बजे संदेही के घर अपने स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस टीम की छापेमारी में संदेही दीपक वारे के आंगन शौचालय के बगल में 6 कार्टूनों में भारी मात्रा में कफ सिरप रखा हुआ मिला ।
इस संबंध में दीपक वारे को दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जिसके पास प्रतिबंधित सिरप की बिक्री व रखने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं था । पुलिस टीम द्वारा आरोपी दीपक वारे पिता सोहन लाल वारे उम्र 24 वर्ष सा. सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) के कब्जे से विधिवत् कार्यवाही करते हुए 1140 नग नशीली कफ सिरप कीमत करीब ₹2,00,000 का जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना घरघोड़ा में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी दीपक वारे पर पूर्व में भी आबकारी व एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई घरघोड़ा पुलिस द्वारा की गई है । आरोपी की गतिविधियों को देखते हुए थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के निर्देशन पर स्टाफ व मुखबीर आरोपी पर निगाह रखे हुये थे ।